Advertisment

पुलिस ने दो बदमाशों का किया हॉफ एनकाउंटर

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। नतीजतन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

author-image
Anupam Singh
dfgh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। नतीजतन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें: नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी

मुरादाबाद में पिछले तीन माह में कोई चैन स्नेचिंग की घटना सामने नहीं आई थी क्योंकि जनपद में एसएसपी सतपाल अंतिल ने चार्ज संभाला था। लेकिन बदमाशों ने एसएसपी को चुनौती देते हुए चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे डाला। बाइक सवार दो युवकों द्वारा  महिला से चैन स्नेचिंग की ये घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक से सामने आई थी। घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था,दोनो के द्वारा महिला के गले में पहनी हुई चैन को झपट्टा मार कर छीन लिया गया था।

किहीउ

Advertisment

यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर

सिविल लाइंस थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना की प्लानिंग कर रहे हैं जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस से अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें: ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने नारी शक्ति उत्सव मनाया

जिसमें तुषार यादव उर्फ गोलू(22) पुत्र सतपाल मथाना थाना छजलैट मुरादाबाद का रहने वाला है वहीं आशु यादव(27) कैलाश यादव निवासी ग्राम कादराबाद खुर्द थाना स्योहारा जिला बिजनौर का रहने वाला है।पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 देसी तमंचे 315 बोर,6 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस,एक सोने की चैन,4880 रुपए नगद,2 मोबाइल फोन,एक मोटरसाइकिल बरामद की है,साथ ही इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। घायल बदमाशों को इलाज हेतू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment
Advertisment