/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/burhKaGOihQN2FBuN8qQ.jpg)
Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद जिले के कोतवाली ठाकुरद्वारा में BJP की पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पुलिस की दबिश की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुलिसकर्मियों से तीखे सवाल करती हुए नज़र आ रही हैं।
ब्लॉक प्रमुख ने मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता की
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/YUsRSn51OgGzx0Fctm7G.jpeg)
मामले मे बीजेपी की ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता का कहना है कि मामूली पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस उनके घर पर दबिश देने आई। पुलिस ने दरवाज़े पर आवाज़ तक लगाना उचित नही समझा और जबरन गेट खोलते हुए घर के अंदर दाखिल हो गई। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही कराए जाने की बात कही है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिना महिला पुलिस को साथ लिए दरोगा बलराम सिंह व सुरेन्द्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर 14 जून को मेरे पति की गैर मौजूदगी मे जबरन घर में घुस गए और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि मेरे पति का उनके परिवार से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मेरे पति कोई अपराधी नही है एक सामाजिक व्यक्ति हैं और पैसे से अधिवक्ता हैं, हमारे साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार घोर निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि व अधिवक्ता के साथ पुलिस का ये बर्ताव है तो आम आदमी के साथ क्या होगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता का आरोप है कि घर मे जबरन पुलिसकर्मियों के घुसने की शिकायत लेकर जब वह कोतवाली प्रभारी के पास पहुंची तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर हाथापाई करते हुए उनका मोबाईल फोन छीन लिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि उनके परिवार के साथ इस तरह का घटिया बर्ताव करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए यदि ऐसा नही होता है तो वह कोर्ट की शरण मे जाएंगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना