Advertisment

Moradabad: अमन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र के शांतिनगर में हुई अमन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मझोला थाना क्षेत्र के शांतिनगर में हुई अमन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात में सीधे तौर पर शामिल थे। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश हत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

Advertisment

3 दिन पहले मिला था अमन का शव 

बीती 11 जून को मझोला थाना क्षेत्र के शान्ति नगर में अमन शुक्ला (22) का शव मिला था, जिसके गले पर चोट के निशान थे। मझोला पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। मृतक अमन शुक्ला पुत्र संजीव शुक्ला शाहजहांपुर जनपद के जलालनगर का रहने वाला था।

पुलिस ने हत्या करने वाले चेतन गुप्ता पुत्र खेमपाल गुप्ता निवासी ढक्का पुलिया,थाना मझोला, पंकज गुप्ता पुत्र खेमपाल गुप्ता निवासी ढक्का पुलिया के पास थाना मझोला को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में शामिल अनुज ठाकुर पुत्र ओमबीर निवासी पैपटपुरा एकता कालोनी थाना मझोला,विवेक शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी मौहल्ला सूर्यनगर थाना मझोला अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

Advertisment

बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई हत्या 

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी चेतन गुप्ता ने बताया कि करीब एक माह पहले मृतक अमन शुक्ला से उसकी मुलाकात पैपटपुरा तिराहे पर हुई थी। जब वह ई-रिक्शा लेकर अपने दोस्त विवेक शर्मा को बैठाकर ढक्का की तरफ जा रहा था,तभी ई-रिक्शा रोक कर अमन शुक्ला से कॉल करने के लिए फोन मांगा तो इस बात पर हमारी कहासुनी हो गयी तो अमन शुक्ला अभद्र भाषा में गाली देने लगा। अगले दिन अमन शुक्ला ने मेरी फोटो मेरी इंस्टाग्राम आईडी से लेकर उस पर भद्दे कमेन्ट्स लिखकर अपनी स्टोरी लगा दी। फिर अमन के दोस्त का मेरे पास फोन आया कि हम तेरा और अमन शुक्ला का सुलहनामा करा देंगे तो मैं अब से करीब 22 दिन पहले उनके बुलाये स्थान पर समय रात्रि करीब 9.00 बजे पहुँचा तो वहाँ पर अमन शुक्ला व उसके दोस्तो ने मेरे साथ मारपीट की और उसकी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर कमेन्ट्स लिखकर डाल दी। मुझे बहुत बेइज्जती महसूस होने लगी उस वीडियो की वजह से मेरे दोस्तो व मिलने वालो ने मेरा मजाक उड़ाया, तो मैंने अमन शुक्ला से बदला लेने के लिए अपने भाई पंकज से बात की और मृतक अमन शुक्ला के दोस्त अनुज ठाकुर को पटाया और उसे कई बार शराब पीने के लिए पैसे दिये जो अनुज ठाकुर मेरे पटाये में आ  गया।

वाईबीएन
एसपी सिटी रणविजय सिंह Photograph: (Moradabad: )
Advertisment

 एसपी सिटी रणविजय सिंह घटना की जानकारी देते हुए बताया 11 जून मझोला क्षेत्र पर एक शव मिला जिसके गले पर चोट के निशान थे पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया आस-पास से जानकारी लेने पर युवक का नाम अमन शुक्ला बताया गया जांच में पुलिस को हत्या की साजिश का पता चला जिसमे चार युवक शामिल है जिसमे युवक चेतन गुप्ता, पंकज गुप्ता अनुज ठाकुर और विवेक शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अभद्र कॉमेंट्स करने पर और अपनी बेइज्जती का बदलने लेने के लिए अमन शुक्ला की हत्या की साजिश की चेतन गुप्ता पंकज गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। इनके साथी अनुज ठाकुर और विवेक शर्मा की तलाश जारी है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा  

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें:टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन

Advertisment
Advertisment