/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/MXPPUOgyIzbBEHfqsSpG.jpg)
लूट का राजफाश करती पुलिस।
मुरादाबाद, वाईबीएनसंवाददाता।
मझोला थाना क्षेत्र के आवास विकास में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि एक मार्च को इसरार निवासी चंद्रनगर शिकायत दर्ज कराई थी कि आवास विकास में अज्ञात बदमाशों ने उनसे लूटपाट की थी।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। जांच के बाद टीम ने पांच अभियुक्तों आलिम, आसिफ उर्फ ईडी, इसरार, नदीम उर्फ डैनी और उरूफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बताया कि लूट की साजिश पहले से बनाई थी। एक दिन पहले रेकी की और घटना को अंजाम देने के बाद नकदी और मोबाइल आपस में बांट लिए थे।
यह भी पढ़ें:विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, 61 सौ रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक आरसी बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मझोला थाना पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।