Advertisment

Moradabad: बिजली संकट पर सियासी गरमी, मुरादाबाद में अपना दल (K) का धरना-प्रदर्शन

Moradabad: बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, निजीकरण और लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार को अपना दल (के) कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, निजीकरण और लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार को अपना दल (के) कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने, निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने और 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की गई।

24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की

मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आम जनता पहले से ही महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। अब बिजली दरों में बढ़ोतरी और निजीकरण की नीतियों ने जनजीवन को और कठिन बना दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही बढ़ी हुई दरें वापस नहीं लीं और निजीकरण की प्रक्रिया बंद नहीं की तो अपना दल (K) व्यापक जन आंदोलन के तहत जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा।

धरना-प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, आंचल कश्यप, राहुल सागर, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कश्यप, बी.एल. गुप्ता, सरोज देवी, राजबाला कश्यप, अजय अग्रवाल, अजय सैनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार की बिजली नीति का विरोध करते हुए इसे आम आदमी के हितों के खिलाफ बताया।

यह भी पढ़ें: मदरसे से भागा नाबालिग मुरादाबाद स्टेशन पर मिला, चाइल्ड लाइन ने लिया संरक्षण

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी

यह भी पढ़ें: तेज़ रफ्तार कार ने ली सपा नेता की पोती की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बादलों की आवाजाही, शाम तक बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment