/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/mHdpjyXAjwIUl0N03WLF.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। शहर की प्रमुख सड़कों को बेहतर और सुरक्षित बनाने की दिशा में मुरादाबाद प्रशासन ने कदम तेज कर दिए हैं। इसी सिलसिले में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें दिल्ली रोड के उच्चीकरण और रामपुर रोड के चौराहों के री-मॉडलिंग से संबंधित कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।
रामपुर रोड के चौराहों की री-मॉडलिंग पर हुई चर्चा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/FmUCYeQwPGcbK6htuhOU.jpeg)
बैठक में पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने रामपुर दोराहा पर एमडीए द्वारा बनाई जा रही रोटरी के डिजाइन पर दोबारा विचार करने की बात कही। जवाब में एमडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रोटरी का आकार छोटा किया गया है और निर्माण स्थल पर बैरीकेटिंग के बाद यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। मंडलायुक्त ने इस मामले में स्थलीय निरीक्षण कर जरूरत के अनुसार बदलाव करने का निर्देश दिया। साथ ही दिल्ली रोड मोबिलिटी कॉरिडोर पर महिला-पुरुष शौचालय, फुट ओवर ब्रिज, सड़क सुरक्षा के संकेतक, साइनेज बोर्ड और सोलर कैट आइज जैसे उपायों को भी शामिल करने को कहा।
फुट ओवर ब्रिज के लिए पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एमडीए को संयुक्त निरीक्षण कर स्थान तय करने के निर्देश दिए गए। दिल्ली रोड के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए ताकि यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बेहतर हो सके। बैठक में दिल्ली और रामपुर रोड के अनुरक्षण कार्यों के लिए वित्तीय मॉडल भी पेश किया गया। इसके तहत दिल्ली रोड की सेंट्रल वर्ज पर विज्ञापन बोर्ड, फुटपाथ के पीछे यूनिपोल और बस शेल्टर पर विज्ञापन लगाकर आय अर्जित करने की योजना है।
इसके अलावा नया मुरादाबाद योजना के जीरो प्वाइंट पर ‘अर्बन विस्ता’ मॉडल के जरिए सामाजिक आयोजनों, कियोस्क और बिलबोर्ड के माध्यम से भी आय जुटाई जाएगी। दिल्ली रोड पर रोटरी और फुटपाथ के बीच रेलिंग लगाने की भी योजना बनाई गई है ताकि यातायात और अधिक सुरक्षित हो सके। जिला पंचायत ने विज्ञापन से होने वाली आय को लेकर अपनी अनापत्ति पहले ही दे दी है। बैठक में एमडीए के उपाध्यक्ष, सचिव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), लोक निर्माण विभाग के अभियंता, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जिला पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस