Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में प्रोजेक्ट जटायु की उड़ान, महिलाओं और शहर की सुरक्षा को मिलेगी नई ताकत

Moradabad: स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मुरादाबाद नगर निगम ने प्रोजेक्ट जटायु की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर प्रभावी बनाया जाएगा।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मुरादाबाद में प्रोजेक्ट जटायु की उड़ान Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मुरादाबाद नगर निगम ने प्रोजेक्ट जटायु की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर की सुरक्षा, निगरानी (सर्विलांस) और स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित कर प्रभावी बनाया जाएगा।

आपातकालीन स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया दी जाएगी 

प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में 150 पैनिक बटन, कॉल डायल सर्विस और ड्रोन निगरानी प्रणाली लागू की जाएगी। अभी तक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगाए गए 35 पैनिक बटनों की संख्या बढ़ाकर 150 की जा रही है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। इसके साथ ही एक कॉल डायल सेवा शुरू की जा रही है, जिसके जरिए डीएम, एसएसपी, सीएमओ, कमिश्नर, डीआईजी और नगर आयुक्त जैसे वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे संपर्क में रहेंगे।

ड्रोन सिस्टम और मॉनिटरिंग पैनल लगाए गए हैं

नगर आयुक्त ने बताया कि दिन और रात दोनों समय ड्रोन निगरानी के जरिए शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए पहले से उपलब्ध टाटा मैजिक वाहनों को मॉडिफाई कर उनमें चार ड्रोन सिस्टम और मॉनिटरिंग पैनल लगाए गए हैं। दो मॉडिफाइड गाड़ियों और आठ ड्रोन की मदद से शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा और निगरानी मजबूत की जाएगी, जिसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जोड़ा जाएगा।

नगर आयुक्त के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित प्रशासनिक ढांचा देना है। इस अभियान में पैनिक बटनों की उपलब्धता हर सार्वजनिक स्थल पर सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, स्कूल, कॉलेजों और एनजीओ के माध्यम से जनजागरूकता अभियान और वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी।

Advertisment

महिलाओं को भरोसा दिलाया जाएगा प्रशासन उनकी सेवा में तत्पर है

प्रोजेक्ट जटायु का एक महत्वपूर्ण पहलू महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत शहर में चार से पांच बहुउद्देश्यीय महिला केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें छोटी लाइब्रेरी, बच्चों के लिए फीडिंग पॉइंट, सभा कक्ष और मॉनिटरिंग पैनल होंगे। इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को यह भरोसा दिलाया जाएगा कि प्रशासन उनकी सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।

प्रोजेक्ट जटायु में स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी गई है। नगर निगम द्वारा नालों और नालियों पर अतिक्रमण रोकने, कीटनाशक और एंटी लार्वा छिड़काव, और जमीन पर अतिक्रमण हटाने जैसी सेवाएं भी संचालित की जाएंगी मुरादाबाद नगर निगम की यह पहल न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि यह शहर को एक सुरक्षित, स्वच्छ और स्मार्ट भविष्य की ओर ले जाने वाला एक सशक्त कदम भी है।

यह भी पढ़ें: गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत

यह भी पढ़ें: दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम

यह भी पढ़ें: हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment