Advertisment

Moradabad: राही पर्यटक आवास गृह पर छापामार की कार्रवाई, मैनेजर समेत 3 लोग निलंबित

बीते रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विभाग के होटल राही पर्यटक आवास गृह पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद पर्यटक विभाग के प्रबंध निदेशक ने इस मामले में होटल के मैनेजर समेत 3 लोगों को निलंबित कर दिया है।

author-image
Anupam Singh
राही 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बीते रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक विभाग के होटल राही पर्यटक आवास गृह पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद पर्यटक विभाग के प्रबंध निदेशक ने इस मामले में होटल के मैनेजर समेत 3 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों को भी होटल से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व  कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद

किसी ओर के नाम पर होता था रूम बुक

रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने होटल राही में छापा मारा था। होटल में आने वाले लोग रजिस्टर में एंट्री नहीं करते थे। होटल में बिना एंट्री के 2 लड़कियां भी मिलीं थीं। इनका रूम भी किसी ओर के नाम से बुक था,सूचना के बाद तहसीलदार अंकित गिरी और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और रविवार की दोपहर को संयुक्त टीम ने राही पर्यटक आवास गृह पर छापा मारा। होटल स्टाफ ने अन्य लोगों की आईडी पर रूम की बुकिंग दिखाई थी। पूछताछ करने पर लड़कियां कोई जवाब नहीं दे सकीं,जिसके बाद पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के मुसलमानों ने हिंदू रीति-रिवाज से संतोष का किया अंतिम संस्कार, सियासतदानों को दिखाया आईना

Advertisment

आखिर अब तक कहां सोया था प्रशासन

राही पर्यटक आवास गृह पर छापेमार कार्रवाई की गई, मगर बड़ा सवाल यह है कि आखिर होटल का स्टाफ कब से इस तरह कार्य करते आ रहे होंगे। प्रशासन ने इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। होटल स्टाफ ने अब तक न जाने  कितनी लड़कियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार में धकेला होगा। इसके लिए भी एक जांच कमेटी बननी चाहिए। इसके साथ ही होटल की सीसीटीवी फुटेज भी प्रशासन चैक करें और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisment
Advertisment