Advertisment

Moradabad: फेस्टिवल सीजन में रेलवे का तोहफा: चंडीगढ़-पटना, अमृतसर-छपरा और कटिहार-अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें,

Moradabad: आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जो चंडीगढ़-पटना, अमृतसर-छपरा और कटिहार-अमृतसर रूट पर चलेंगी।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जो चंडीगढ़-पटना, अमृतसर-छपरा और कटिहार-अमृतसर रूट पर चलेंगी। इन ट्रेनों के संचालन और ठहराव की जानकारी देखिए। ये जानकारी मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने दी है। 

रेलवे ने जारी किया ट्रेन शेड्यूल 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि, चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से और 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को पटना से चलेगी। इस ट्रेन के मुख्य ठहराव अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, उतरैटिया, सुल्तानपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर होंगे।

जबकि, अमृतसर-छपरा फेस्टिवल स्पेशल (04608/04607) 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को अमृतसर से और 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को छपरा से चलेगी। इस ट्रेन के मुख्य ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और सिवान होंगे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

Advertisment

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment