/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/EBbb70VjJb4nrt4peZDZ.jpg)
मानसरोवर पैराडाइज होटल।
गली मोहल्लों में खुले बैंक्वेट हॉल में बजने वाले डीजे के शोर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चाहे मानसरोवर कालोनी में स्थित पैराडाइज होटल हो या गली मोहल्लों में खुले बैंक्वेट हाल हों। सभी जगह बजने वाले डीजे से पड़ोंसियों का रात भर सो पाना मुश्किल होता है। इसको लेकर आज वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला और उन्हें कानून का पालन कराये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
मानसरोवर पैराडाइज होटल में एक समय पर तीन तीन कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पॉश कॉलोनी में बना यह होटल यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, क्योंकि कम जगह होने और पर्याप्त पार्किंग के अभाव आगंतुक रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे आमजन को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:देश के सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा भारतीय रेलवे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/q60KuvraUmXLOvJlAHJY.jpg)
कारोबारी अंकित ने बताया कि नियम का पालन होना चाहिये। जब रात दस बजे तक डीजे बजाने का आदेश तो उस अवधि के बाद कानफोडू़ डीजे बंद होना चाहिये। इससे आमजन को राहत मिलेगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/lawwqVdz3GMXA8hrGe39.jpg)
मानसरोवर कालोनी निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चे रात भर सो नहीं पाते हैं। बच्चों का जब एग्जाम चलता है। तब भी पैराडाइज होटल वाले डीजे बंद नहीं करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/TKy1YXDJW63XidqgUnfx.jpg)
कारोबारी दिनेश कुमार ने बताया कि पैराडाइज होटल में तीन-तीन शादियां एक साथ होती हैं। डीजे और बैंडबाजे के शोर से कालोनी के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिला प्रशासन के एमडीए को भी लगाम लगानी चाहिये।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/ctMgh2XgsWzzTczW0rrO.jpg)
डीजे के खिलाफ वकील भी हुये लामबंद
लाइन पार विकास संघर्ष समिति के देशराज शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एसएसपी को दिये गये ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि लाइन पर में आए दिन काफी वैवाहिक कार्यक्रमों में कभी रिसेप्शन में तो कभी बारात चढ़त में डीजे वाले बहुत ही तेज आवाज में बजाते हैं। जिससे वृद्ध व बीमार लोगों को हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है। बच्चे अपने पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। डीजे वालों में तेज आवाज में डीजे बजाने की होड़ सी लगी हुई है। जब यह डीजे बजाते हैं तो पूरा घर भूकंप की तरह कंपन करने लगता है।
यह भी पढ़ें:हिंदू लड़कियों के नंबर दो,नहीं तो मेरे साथ संबंध बनाओ,पुलिस से मामले की शिकायत
हम लोगों के द्वारा इसे आवाज कम करने को कहा जाता है तो यह लोग हेकड़ी दिखाते हैं। इनके डीजे की आवाज के आतंक से बहुत ही परेशान हैं। बैंक्वेट हॉल वाले और डीजे वाले शासन द्वारा पारित आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। शासन द्वारा रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी है, लेकिन डीजे संचालक को व बैंक्वेट हॉल स्वामियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं हो रहा है। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विशाल राठौड़,सुमित राज शर्मा, संजय भारद्वाज, अमीन अहमद, शौकीन अहमद, सुनील पांडेय आदि वकील मौजूद रहे।