Advertisment

Moradabad: देश के सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा भारतीय रेलवे

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश के साथ ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा। इसके लिए रेलवे ने भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन चलने का निर्णय लिया है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ाूपपूापूाुपाुपाू
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश के साथ ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा। इसके लिए रेलवे ने भारत गौरव यात्रा पर्यटक ट्रेन चलने का निर्णय लिया है,जिसका संचालन 11 अप्रैल से किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: बिलारी केनरा बैंक में ग्राहक के साथ हुई धोखा धड़ी

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सात ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन    11 अप्रैल से 22 तक किया जा रहा है, जो 11 रात्रि एवं 12 दिन का पैकेज हैै। इसके अन्तर्गत उज्जैन स्थित महाकालेश्वर एवं ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका एवं सिग्नेचर ब्रिज, नाशिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी एवं कालाराम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा करायी जाएगी ।

यह भी पढ़ें:चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

इन स्टेशनों से चढ़ सकते हैं लोग

इस ट्रेन में बैठने की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरैली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झाँसी, ललितपुर से उपलब्ध है। इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 52200/- प्रति व्यक्ति है। 

Advertisment

इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नान शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नान एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 39550/- प्रति व्यक्ति है। 

इसी प्रकार यात्रा के स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नान एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 23200/- प्रति व्यक्ति है।  

इ.एम.आई  में भी कर सकते हैं यात्रा

इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र रू0- 816/- प्रति  माह इ.एम.आई (EMI) भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।  इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है। उक्त यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:पत्नी को ले उड़ा पड़ोस के गांव का युवक,पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment