Advertisment

Moradabad:तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।

जनपद में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं, कल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात ठंडी भी नहीं हुई थी उसके बाद बदमाशों ने डिलारी थाना क्षेत्र में मिनी बैंक संचालक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया

author-image
Anupam Singh
एडिट
ddddd

तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद:जनपद में बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं, कल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात ठंडी भी नहीं हुई थी उसके बाद बदमाशों ने डिलारी थाना क्षेत्र में मिनी बैंक संचालक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही मिनी बैंक संचालक को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मिनी बैंक में रखी लाखों की नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम सौदासपुर का रहने वाला कमलकांत पुत्र ऋषिराम सिंह वर्ष 2020 ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाइवे पर प्रथमा बैंक का बी सी पॉइंट चलाता है। बताया गया है कि रोज़ की तरह मंगलवार की सुबह कमलकांत ने जैसे ही बी सी पॉइंट का शटर उठाया तभी तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसे अंदर ले गए। पीड़ित का कहना है कि बदमाशो ने उसे तमंचों की बटों से मारपीट कर एक लाख रुपये एक मोबाइल,लेपटॉप तथा कम्प्यूटर का कुछ अन्य सामान लूट लिया और बाइक पर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:Moradabad:दलित किशोरी का अपहरण,जबरन खिलाया गौमांस,फिर चार युवकों ने की दरिंदगी

सूचना पाकर पहुंचे एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह।

मामला डिलारी थाना क्षेत्र के गांव  सौदासपुर से बताया जा रहा है जहां पर कमलकांत नामक युवक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से  संबद्ध एक मिनी बैंक चलाता है। दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा मिनी बैंक पर धाबा बोल दिया गया और वहां मौजूद लगभग 1 लाख रुपए की नगदी,एक लैपटॉप और दो मोबाइल लूट लिए,जब मिनी बैंक संचालक ने इसका विरोध किया तो तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया गया। जैसे ही लूट की सूचना क्षेत्र में फैली तो एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया,टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि लूट की सूचना प्राप्त हुई थी,मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जो भी दोषी होगा कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:विधायक, मेयर और व्यापारियों पर भारी नगर निगम के अधिकारी

Advertisment
Advertisment