/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/CzY4A1xxdPtQ6lgpKJrH.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित एमआर पेट्रोल पंप पर दबंगों ने दिनदहाड़े जमकर बवाल किया। पेट्रोल पंप पर डीजल कम देने का आरोप लगाकर दबंगों ने एक सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसके पास से नगदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
युवकों ने सेल्समैन के साथ हाथापाई शुरू कर दी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/3qV0Hs4I7eOpWnWaCsQL.jpg)
सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और डीजल भरवाया। डीजल की मात्रा को लेकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने सेल्समैन के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद कैश बॉक्स से रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पंप कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें: तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
यह भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us