Advertisment

सेल्स मैन को बस ने प्रयागराज में कुचला, मौत

महाकुंभ गए एक कंपनी के सेल्समैन को पार्किंग में सोते वक्त यात्री बस ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। गीतेश सैनी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ संगम स्नान को गया था।

author-image
Anupam Singh
ती

मृतक की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 महाकुंभ गए एक कंपनी के सेल्समैन को पार्किंग में सोते वक्त यात्री बस ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। गीतेश सैनी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ संगम स्नान को गया था। बीती रात वह पार्किंग में सो गया। इस दौरान किसी बस ने उसे कुचल दिया।

यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड की परीक्षा कल से, आधा घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी

इस गीतेश की मौत की खबर जैसे ही हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी अंशू का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। गीतेश सैनी अपने पीछे पत्नी अंशू और तीन बेटों धनित आठ साल, वासु छह साल तथा वेद एक साल को छोड़ गया है। गीतेश परिवार में अकेला कमाने वाला था। पिता सोमपाल सैनी की काफी पहले मौत हो चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:UPP: सिपाही ने पहले किया रेप, फिर बनाया वीडियो

मां नविता सैनी पुत्र वियोग में सुधबुध खो बैठी है। गीतेश सैनी सैमसंग कंपनी में सेल्समैन  था, हाल ही में मैं जिम्मी टाइम्स में जॉब करता था, वह 20 फरवरी की रात को बंगाल गांव से विजय सैनी के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस से गया था।

Advertisment
Advertisment