Advertisment

Moradabad:महिला के जज्बे को सलाम,रमजान में ठेला खींचकर पाल रही बच्चों का पेट

उन महिलाओं के लिए सबक है जो अपनी परेशानियों से हार मानकर या तो थक हार कर बैठ जाती हैं या फिर अपनी परेशानी को कमजोरी समझ कर समाज के सामने नहीं निकल पाती हैं।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

शबीना के ठेले से सामान खरीदती महिला Photograph: (moradabad )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 

यह तस्वीर उन महिलाओं के लिए सबक है जो अपनी परेशानियों से हार मानकर या तो थक हार कर बैठ जाती हैं या फिर अपनी परेशानी को कमजोरी समझ कर समाज के सामने नहीं निकल पाती हैं।

मुरादाबाद के ताजपुर की रहने वाली शबीना  अपने बच्चों के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए रेडीमेड कपड़ों का ठेला दिन भर खींचकर रेडीमेड कपड़े बेचती है। 

कैसे कमा कर पालन-पोषण करती है। बच्चो का 

महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से घर चलाना मुश्किल था और तीन छोटी बेटियों की परवरिश भी करनी थी। इनके पालन पोषण के लिए हिम्मत नहीं हारी और हिजाब पहनकर ठेले पर रेडीमेड कपड़े लेकर बाजार में बेचने निकल पड़ी। महिला ने आगे बताया कि पहले तो कुछ लोगों ने मजाक बनाया लेकिन अब ठीक है अच्छी खासी बिक्री भी हो रही है। रमजान का पूरा महिला निकल गया है और ईद आने वाली है। पूरे दिन रमजान रहता है और खाली पेट ठेला खींचने में दिक्कत होती है लेकिन क्या करें भीख मांगने से तो ठीक है।

यह भी पढ़ें: खुद को चार्टेड अकाउंटेंट बताकर युवक से ठगे एक लाख चालीस हजार रुपए 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर 

Advertisment
Advertisment