Advertisment

Sambhal: बीजेपी नेता के भाई ने कब्जाई करोड़ो को जमीन,सीएम के आदेश पर कार्रवाई

संभल में बीजेपी नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की दबंगई सामने आई है। कपिल सिंघल ने एक किसान की छः करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा जमा लिया।इसके बाद सीएम योगी ने संभल के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: सीएम योगी के पैर छूता कपिल सिंघल

फोटो: सीएम योगी के पैर छूता कपिल सिंघल Photograph: (संभल)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईवीएन संवाददाता, मुरादाबाद। संभल में BJP नेता राजेश सिंघल का भाई कपिल सिंघल ने पर एक किसान की 6 करोड़ रुपए की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है।जब किसान को इस बात का पता चला तो किसान ने जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए कहा ।इस पर कपिल सिंघल ने पीड़ित किसान को एक फर्जी कॉल करा दी। कॉल करने वाले ने कहा कि वो गोरखपुर मठ में CM योगी के यहां से बोल रहा है। और जमीन से तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है वहां मत जाना। इसके बाद पीड़ित किसान ने आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कपिल सिंघल अपने भाई के साथ लखनऊ भाग गया।कपिल सिंघल के नाम एक ट्रैक्टर को एजेंसी और भी ना जाने कितनी संपत्तियां हैं। इससे पहले भी कपिल सिंघल पर जमीन कब्जाने को लेकर मामले दर्ज हो चुके हैं।

सीएम को संभल प्रशासन ने कराया हकीकत से रूबरू

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कपिल सिंघल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।इस कार्रवाई से बचने के लिए जब वह अपने भाई के साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा तो वहां जाकर मामला उल्टा पड़ गया। सीएम योगी ने जब संभल के अधिकारियों से मामले की सच्चाई जानी तब सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद संभल प्रशासन ने कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा है।जहां कर चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स मिले हैं। इस मामले पर भाजपा नेता के भाई कपिल सिंघल पर कुल दो प्राथमिकी दर्ज हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

co sambhal sambhal news sambhal
Advertisment
Advertisment