/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/cmbSBKVbdaLpZZOIzhXq.jpg)
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे हरथला कालोनी में दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत भारी तादाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्कवायड और फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी का घर में विवाद था। 85 वर्षीय बुजुर्ग दादी सरोज शर्मा पत्नी ओमप्रकाश शर्मा अपनी 60 वर्षीय बेटी वंदना शर्मा को प्रॉपर्टी का पैसा देना चाहती थी। इससे 28 वर्षीय पोता साहिल शर्मा उर्फ शानू अपनी दादी से हमेशा चिढ़ा रहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
दादी नहीं दिला रही थी ऑटो इसलिए उतारा मौत के घाट
आरोपी साहिल शर्मा (32) ने अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा को हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक साहिल शर्मा के माता पिता की मौत के बाद अपनी दादी और बुआ के साथ रहता था और कुछ ही दिन में साहिल की दादी के पास प्रॉपर्टी का पैसा आने वाला था,इसकी जानकारी साहिल को हो गई थी,तब से साहिल द्वारा अपनी दादी पर पैसे देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। दादी सरोज ने पैसे देने के लिए मना कर दिया था, इस बात का बुआ वंदना शर्मा ने भी समर्थन किया था। इन दोनों को एकराय देख कर साहिल ने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और गुरुवार की देर रात हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
घटना का एसएसपी और एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
दोहरे हत्याकांड की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हत्याकांड की सूचना पाकर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए हैं।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक युवक ने थाना सिविल लाइन्स आकर अवगत कराया कि उसके द्वारा उसकी दादी और बुआ को हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पुष्टि हुई है। यहां पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा और फील्ड यूनिट के द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।