/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/8k9k0DrdDRpgjpXDP1T4.jpeg)
पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी जोन के आवास पर तैनात संतरी की सरकारी राइफल निकली गोली से मौत हो गई। गोली लगने पर उसकी खोपड़ी चीथड़े उड़ गये और मौक पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
पुलिस के मुताबिक हंसमुख मिजाज के सिपाही शिवम की सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे सिर में गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि सिपाही शिवम के सिर में इंसास राइफल की गोली लगी है। जिसकी वजह से उसके सिर के चीथड़े उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर में बढ़ी चेन स्नेचिंग की वारदात महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, पुलिसिया तंत्र बेफिक्र
हादसा या सुसाइड पर उलझी पुलिस
पुलिस अभी इस बात को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सिपाही शिवम ने खुद को गोली मारी है अथवा फिर अचानक ट्रिगर दब जाने की वजह से कोई हादसा हुआ। सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला था। वह 2019 बैच का सिपाही था। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो साथियों ने बताया कि शिवम अक्सर साथियों से हंसी मजाक करता रहता था। उसके सुसाइड करने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है।