मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 7 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। मंगलवार को ठाकुरद्वारा स्यौहारा मार्ग पर बाबूराम पाल सिंह द्वारा से पहले स्कूटी को विपरीत दिशा से आए डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार नाजिश पुत्री नाजिर हुसैन और उसकी बहन सायवा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया
परिजनों द्वारा घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं ठाकुरद्वारा करनपुर मार्ग पर रतूपुरा के पास बाइक और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार थाना डीलारी के मलकपुर सैमली निवासी कासिम हुसैन पुत्र मुन्ने खां और उसकी पत्नी आसमा, पुत्री आयजानूर व उसके भाई की पत्नी नाजमा और भतीजी अक्सा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंस चालक दूरजपाल और शिवम यादव ने घायलों को तत्तकाल उपचार हेतू राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने घायल कासिम हुसैन की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद कोर्ट ने सुनाई, 10 साल की सजा
यह भी पढ़ें: खेत पर खाना देने जा रही महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: कम दामो पर कोल्डड्रिंक बेचेने के विरोध में मारपीट, चार के नामदर्ज
यह भी पढ़ें: विद्यालय पहुंची जांच टीम, प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू