Advertisment

Moradabad: बिजली-पानी और सफाई की मार झेल रहा शाहपुर तिगरी,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Moradabad: शाहपुर तिगरी इलाके के निवासी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं। बिजली, पानी, सफाई जैसी आवश्यक सेवाओं की बदहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

वार्ड नंबर एक शाहपुर तिगरी Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। शाहपुर तिगरी इलाके के निवासी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं। बिजली, पानी, सफाई जैसी आवश्यक सेवाओं की बदहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही।

बिजली आपूर्ति आए दिन बाधित

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 मोहल्ला  शाहपुर में स्थित 400 केवी का ट्रांसफार्मर इलाके की आवश्यकता के अनुसार अपर्याप्त साबित हो रहा है। आए दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है, जिससे घंटों बिजली गुल रहती है। इससे खासकर विद्यार्थियों और बुजुर्गों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

पानी की सप्लाई में भारी दिक्कत

क्षेत्र में पीने के पानी की पाइपलाइन जर्जर अवस्था में है। कई मोहल्लों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जो पीने योग्य नहीं है। हैंडपंप भी खराब हैं और कुछ जगहों पर बिल्कुल सूख चुके हैं। लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सफाई व्यवस्था ठप

शाहपुर तिगरी के अधिकतर मोहल्लों में नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है। गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान हैं, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी मौके पर नहीं दिखाई देते।

Advertisment

यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद

यह भी पढ़ें: बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:  फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment