Advertisment

Moradabad: जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन

Moradabad: शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया और जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख और जेल अधीक्षक के बीच तीखी नोंकझोंक

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Shivsena Protest demonstration Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जेल में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया और जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख और जेल अधीक्षक के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। ज्ञापन देने के बावजूद शिव सैनिकों का धरना जारी रहा। उन्होंने मांग की कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए और ज्ञापन मजिस्ट्रेट को भी सौंपा जाए।

वीरेंद्र अरोड़ा ने दी चेतावनी 

प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती देख प्रशासन हरकत में आया और सीओ सिविल लाइन व एसीएम प्रथम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शिवसैनिकों से ज्ञापन लेकर मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। वीरेंद्र अरोड़ा ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शिवसेना आमरण अनशन शुरू करेगी और इसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Advertisment

आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, सरदार इंद्रजीत सिंह, राजपाल, राहुल कुमार, प्रदीप ठाकुर, आकाश कुमार, महेश कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment
Advertisment