/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/yRv0TXzRJTzCb9hNxGWB.jpg)
अस्पताल में बैठे पीड़ित पति-पत्नी Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के ग्राम शेरुआ धर्मपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला वीरवती ने बेटे, बहू और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीरवती ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उनकी बहू संगीता, जो अमरोहा के ग्राम जमना बसेड़ा की रहने वाली है, लगातार उन्हें और उनके पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है।
पूरे परिवार को जान का खतरा बना
वीरवती ने बताया कि करीब 14 वर्ष पूर्व उनके बेटे मुकेश की शादी संगीता से हुई थी। आरोप है कि संगीता और उसका बेटा उमेश खर्चे के लिए पैसे मांगते है और जब पैसे नहीं दिए जाते तो उनके साथ मारपीट की जाती है। इसके बाद बेटे उमेश की बहु महिला के पति पर बलात्कार जैसे झूठे आरोप लगाने की धमकी दे रही है। इसके अलावा वह अपने पिता काले, बहनों बबीता और मोनिका, तथा मोनिका के पति श्यामवीर को घर बुलाकर कई बार मारपीट करवा चुकी है। कई बार बहू से बाहरी लोगों को घर बुलाने से मना किया, लेकिन संगीता लगातार तीन दिनों से चुनौती दे रही है कि वह जब चाहेगी, अपने परिजनों को बुलाएगी और कोई कुछ नहीं कर सकता। महिला का आरोप है कि पहले भी ससुराल में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं और अब पूरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
वीरवती ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए तथा संगीता और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि एक तहरीर प्राप्त हुई है,जिसने एक महिला ने अपने बेटे और बहु पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें:टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन