/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/Y5sxsK8ozHRNC8dmxWZz.jpg)
यंग भारत
शनिवार को चक्कर की मिलक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर सम्राट अशोक और निषाद राज गुहय की जयंती मनाई गई। सपा नेताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सम्राट अशोक के ही समय में 23 विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई थी। वह सम्राट अशोक का ही शासनकाल था, जिसमें भारत 'विश्व गुरु' था और सोने की चिड़िया कहलाता था। ऐसा ही शासन निषाद राज का रहा। कहा कि आज इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पीडीए का उत्पीड़न कर रही है। समाजवादी पार्टी जिले लेवल पर वक्फ बिल का विरोध करती है।
यह लोग रहे मौजूद
फिरासत हुसैन गामा, धर्मेंद्र यादव, लाखन सिंह सैनी, शीरी गुल, जयपाल सैनी, फुरकान अली, रजनीकांत जाटव, विजयवीर यादव, धर्मेंद्र यादव, नाजिम अली, सिद्धार्थ सिंह, वेद प्रकाश सैनी, आदित्य चौधरी, मनीष जाटव, प्रदीप यादव, जयकुमार प्रजापति, योगेंद्र यादव, नबी जान, अताउर रहमान, सुनीता सिंह, अफरोज जहां राजेश्वरी यादव, इस्तियाक सैफी, असलम चौधरी, लुकमान खान, दानिश मिर्जा, रजिउद्दीन खान, नवीन यादव, प्रेम बाबू बाल्मीकि, जिगरी मलिक, गोविन्द प्रजापति, राकेश दानव, वीके सैनी, सुशील यादव, अशोक सैनी, मजीद अली, गुलाहमद, मोईनुद्दीन, बालकिशन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शमशुद्दीन, असीम चौधरी, आशीष विश्नोई आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब