/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/gfg-2025-09-30-17-53-39.png)
कुलदीप गंगवार (एसपी ट्रैफिक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आगामी 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर में मेले के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पैदल यात्री और वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि पर्व के दौरान यातायात सुचारू रूप से चले।
रामलीला कमेटी द्वारा जारी वाहन पास वाले वाहन पुतली घर तिराहे होते हुए सीधे रामलीला ग्राउंड पहुंच सकेंगे
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से मेले के समाप्ति तक केवल पैदल यात्री कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर पहुंच सकेंगे। यह मार्ग वनवे रहेगा। मेला समाप्त होने के बाद रामलीला ग्राउंड की ओर से कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ वनवे व्यवस्था लागू रहेगी। चौधरी चरण सिंह चौक से आने वाले सभी वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे और मंडी समिति में स्थित पार्किंग में ही वाहन पार्क करेंगे। वहीं, रामलीला कमेटी द्वारा जारी वाहन पास वाले वाहन पुतली घर तिराहे होते हुए सीधे रामलीला ग्राउंड पहुंच सकेंगे।
मुरादाबाद आने वाले रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं
एसपी ट्रैफिक ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझौली चौराहा और बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड की ओर नहीं जाएंगे। माल गोदाम के वाहनों का संचालन 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नो-एंट्री रूट रात 11.30 बजे लागू होगा और 3 अक्टूबर को रात 2 बजे तक खुलेगा। इसके अलावा, मुरादाबाद आने वाले रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
जरूरत के मुताबिक रूट डाइवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है
बिजनौर और कांठ की बसें पीवीआर चौराहा तक जाएंगी, कांशीपुर, टांडा और बाजपुर की बसें काशीपुर तिराहा तक, रामपुर/बरेली की बसें हनुमान मूर्ति तक और सम्भल/दिल्ली/बिलारी की बसें आजादनगर मोड़ तक सीमित रहेंगी। सभी बसें मेले के समाप्त होने तक वहीं से सवारी भरकर वापस जाएंगी। उन्होंने बताया कि, जरूरत के मुताबिक रूट डाइवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने का घेराव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम पर चलाया जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस अलर्ट: बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी