/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/CCpDpx6P9UcHfknS7Qul.jpg)
भूपेंद्र चोधरी भाजपा (प्रदेश अध्यक्ष ) Photograph: (moradabad )
भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद पहुँचे। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर समीक्षा बैठक करेंगे और जनता से सीधा बात भी करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया बताया की 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाएंगे उन्होंने कहा की इस अभियान का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना है।
क्या बोले भूपेंद्र चौधरी
वक्फ़ बिल पर प्रतिक्रिया ...
वक्फ बिल को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत की संसद में यह बिल पारित हुआ है। जिन लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया है, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह बिल किसी खास वर्ग को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं है बल्कि समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पारित किया गया है।”
अखिलेश यादव पर साधा निशाना ...
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयानों पर जवाब देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा की “प्रदेश की जनता जानती है कि भू-माफिया कौन हैं और किसकी सरकार में अराजकता फैली थी। विपक्ष का हमेशा से एक ही एजेंडा रहा है की लोगों को गुमराह करना और भड़काना है ।
आखिर में भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति ही पार्टी की सफलता की नींव है, सभी कार्यकर्ता को लोगो के घर जाकर भाजपा की नीति और उपलब्धियों को जनता को बताना होगा।
यह भी पढ़ें:धूप से हुई टैनिंग कैसे करें दूर जाने यह घरेलू उपाए
यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज