/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/WLIInvxk8fYXqKmFEG9C.jpg)
डॉक्टर अमित गोयल (स्किन केयर) Photograph: (MORADABAD )
गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी को अपनी स्किन कि टेंशन होना शुरू हो जाती है। तेज धूप के कारण अक्सर लोगों कि स्किन झुलसने लगती है। और त्वचा काली पड़ने लग जाती है जिसके कारण टैनिंग नजर आने लग जाती है।
टैनिंग हटाने को लेकर जब हमने डॉक्टर अमित गोयल से बात की तो उन्होंने बताया की वैसे तोह मार्किट में काफी बड़े - बड़े प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। लेकिन महंगे होने के करण हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता। वहीं कुछ लोग इसको फ़िज़ूल खर्च मानकर भी नहीं खरीदते है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाए बताएंगे जिनको आप अपने घर की किचन में रखें सामान को इस्तेमाल कर के अपनी टैनिंग हटा सकते है। ये चुरल उपाय सस्ते होने के साथ - साथ काफी कारगर भी होते हैं।
ऐसे हटाएं टैनिंग
एलोवेरा जेल:
एलोवेरा प्राकृतिक रूप से काफी ठंडा होता है और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और टैनिंग के असर भी कम किया जा सकता है।
शहद:
शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण काफी ज्यादा होते हैं। जिससे चेहरा पर शहद लगाने से चेहरा काफी मॉश्चराइज होता है साथ ही टैनिंग भी रिमूव होती है। वहीं को शहद को चेहरा पर लगाने से झुलसी हुई स्किन को राहत मिलती है साथ ही स्किन के डैमेज सेल्स भी रिपेयर होते हैं।
टमाटर का रस:
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो त्वचा को यूवी किरणों से बचता है। टमाटर का रस लगाने से टैनिंग कम होती है और त्वचा की चमक भी बनी रहती है।
कच्चा दूध:
कच्चे दूध में दो से तीन बूंद गुलाब जल की मिला कर लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है और ग्लो भी आता है।
इन प्राकृतिक उपायों को नियमित रूप से उपयोग करके आप धूप से हुई टैनिंग को रोक सकते है और चेहरे की चमक को बनाए रख सकते है।