Advertisment

STF ने तीन हजार महिलाओं से ठगी की जांच की तेज

स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) ने तीन हजार महिलाओं से ठगी के मामले में जांच तेज कर दी है। बरेली एसटीएफ ने कांठ पहुंचकर जांच शुरू की और महिलाओं के बयान दर्ज किए।

author-image
Anupam Singh
ghjk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
एसटीएफ ने तीन हजार महिलाओं से ठगी के मामले में जांच तेज कर दी है। बरेली एसटीएफ ने कांठ पहुंचकर जांच शुरू की और महिलाओं के बयान दर्ज किए। कांठ निवासी नाजमा, आसमा, फरजाना, सानिया, सरीफन, आसमीन समेत अन्य महिलाओं ने एसटीएफ को बताया कि नगर के मोहल्ला पृथ्वीगंज में दिल्ली निवासी युवक ने संस्था खोली थी। स्थानीय लोगों को भी रोजगार देने का सांझा देकर संस्था से जोड़कर एजेंट बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढेर

आरोप है कि उसने कई महिलाओं को संस्था का सदस्य बनाकर अपने नीचे अन्य महिलाओं को जोड़ने के लिए कहा। साथ ही संस्था की ओर से महिलाओं को मुफ्त राशन, विधवा पेंशन, सिलाई मशीन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद नगर के साथ ही सलेमपुर, गढ़ी, सिकंदराबाद, मधुपुरी इनायतपुरी, नयागांव, कासमपुर, अकबरपुर चैंदरी, मुख्त्यारपुर नवादा, अहमदपुर निंगू नंगला क्षेत्र के कई गांवों की महिलाएं भी संस्था से जुड़ गईं।

यह भी पढ़ें: Moradabad: अब्दुल्ला पठान से मिलने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर एजाज खान, सुर्ख़ियों में आने के लिए फर्जी डॉक्टर का नया पैंतरा

किसी से 500 तो किसी से वसूले 800 रुपये

Advertisment

आरोप है कि आरोपी ने 3000 महिलाओं को लाभ दिलाने और उनका रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनके आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक डिटेल, फोटो आदि सहित किसी से 300 तो किसी से 500 और 800 रुपये भी ले लिए। महिलाओं को न तो मुफ्त राशन ही मिला और न ही पेंशन व सिलाई मशीन आदि। इसके बाद युवक भाग गया।

Advertisment
Advertisment