Advertisment

Moradabad: उत्तर प्रदेश फुटबॉल और जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मैच शुरू

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकारण के प्रायोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग 2024-25 का आयोजनकिया जा रहा है

author-image
Anupam Singh
िहि

फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकारण के प्रायोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के फुटबॉल मैदान पर आयोजित किया गया। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढ़ेर

ज़ेडएफए व मैथोडिस्ट के बीच हुआ मुकाबला 

इसमें नियमानुसार 6 टीमें प्रीतिभाग करेंगी,उक्त प्रीतियोगिता का शनिवार को तीसरे दिन दो मैच खेल गए, जिसमें पहला मैच ज़ेडएफए व मैथोडिस्ट के मध्य खेला गया। जिसमें मैच के पहले मध्यांतर के खेल में ज़ेडएफए की सोना ने पहला गोल कर टीम के हौसले बुलंद कर दिए,मगर दाद देनी होगी मैथोडिस्ट की खिलाडियों की जो उन्होंने ज़ेडएफए पर बराबर हमले किए, जिसे ज़ेडएफए की रक्षा पंक्ति ने विफल कर दिए, खेल के दूसरे मध्यन्तर मे ज़ेडएफए की वर्षा ने ज़बरदस्त मूव बनाते हुए गोल मे किक कर स्कोर 2-0 कर दिया, उसके बाद मैच के अंतिम क्षणों मे वर्षा ने एक और गोल कर जीत का अंतर 3-0 कर अपनी टीम को आश्वस्त कर दिया। इस तरह ज़ेडएफए ने यह मैच 3-0 से जीता, आजका दूसरा मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल बनाम समर वेली के मध्य खेला गया ।

यह भी पढ़ें: Moradabad:दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई संजीव का हौंसला,बच्चों में शिक्षा की जगा रहे अलख

Advertisment

मॉडर्न पब्लिक ने ये मैच 1-0 से जीता मैच

आज समरवेली के खिलाडिंयों ने मॉडर्न पब्लिक के खिलाडिंयों को खेलने का अवसर नहीं दिया। समर वेली के कोच ने मेन टू मेन चेकिंग की टेक्निक से मॉडर्न पब्लिक के खिलाडिंंयों को बांधे रखा, जिसके नतीजे मे मॉडर्न पब्लिक के खिलाडी खुल कर खेलने में असफल र। पहला माध्यन्तर 0-0 के स्कोर पर ख़त्म हुआ। मैच के दूसरे मध्यान्तर में मॉडर्न पब्लिक की फारवर्ड आलिया ने शानदार गोल कर अपनी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी। उसके कुछ देर बाद समर वेली के खिलाड़ी का हेंड गोल एरिया में होने के कारण रेफ्री ने मॉडर्न पब्लिक के हक़ में पेनाल्टी किक का इशारा किया। मॉडर्न की फारवर्ड हिफजून ने शानदार किक गोल पोस्ट में किया पर उससे कहीं शानदार समरवेली की गोलकीपर ग्रिशा गुप्ता ने चीते जैसे फुर्ती से डाइव मार कर बॉल को बाहर की और पचं कर बाहर का रास्ता दिखाया और अपनी टीम को हौसला बढ़ाया, इस तरह मॉडर्न पब्लिक ने यह मैच 1-0 से जीता रविवार को रेस्ट रहेगा, अगले मैच सोमवार से खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: अब्दुल्ला पठान से मिलने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर एजाज खान, सुर्ख़ियों में आने के लिए फर्जी डॉक्टर का नया पैंतरा

इस मौके पर मौजूद 

निर्णायक मण्डल मे माधुरी देवी, राजकुमारी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील निहाल, समर वेली के कोच पवन कुमार, मॉडर्न पब्लिक की खेल प्रशिक्षक कीर्ति पाल, मॉडर्न पब्लिक के एचओडी सुशील सिंह, मुहम्मद फहीम आदि उपस्तिथ रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: फरहा खान की बयानबाजी का पूरे देश में हो रहा विरोध,होली को बताया छपरियों का त्यौहार

Advertisment
Advertisment