/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/eet-2025-11-05-12-51-57.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते परिसर में हंगामा मच गया और स्थिति बिगड़ने लगी।
कॉलेज में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है और बिना ड्रेस के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने मारपीट में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें रेस्टिकेट करने की बात कही है। साथ ही, कॉलेज में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है और बिना ड्रेस के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस और कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई के बाद स्थिति नियंत्रण में है और कॉलेज में शांति बहाल हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है l
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: अक्षय नवमी पर धार्मिक आयोजन में जुटेंगे श्रद्धालु, 4 नवंबर को होगा पुण्य भोज
यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us