Advertisment

Moradabad: महानगर में 19 पीएम श्री विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे छात्र

जनपद के 19 विद्यालयों का चयन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के लिए किया गया है।जिसमें बेसिक के 15 और माध्यमिक के चार स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में बच्चे अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षकों को आज पांच घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।

author-image
Avik Kumar
kjjkhjkhjkhjk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

जनपद के 19 विद्यालयों का चयन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के लिए किया गया है। जिसमें बेसिक के 15 और माध्यमिक के चार स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में बच्चे अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: जिला अस्पतालों को जंबो पैक से प्लटेलेट्स चढ़ाने की मिलेगी सहूलियत

अभी तक बच्चे माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में ग्रहण कर रहे शिक्षा

अब तक माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विद्यालयों में बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण कर पाते थे, मगर सरकार ने सभी को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री विद्यालय संचालित करने का निर्णय लिया, जिससे सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। क्योंकि अन्य सरकारी स्कूलों की अपेक्षा पीएम श्री विद्यालय में कंप्यूटर लैब के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाएं दी जाएगी, ताकि शैक्षिक गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:Moradabad: छात्राओं पर कार चढ़ाने वाले आरोपियों की जमानत खारिज

क्या बोले जिला विद्यालय निरीक्षक

Advertisment

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि आज 11 बजे से 3 बजे तक शिक्षकों को पीएम श्री विद्यालय के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें बेसिक के दो शिक्षक शामिल रहेंगे। इसमें एक हेड और एक शिक्षक के रूप में ट्रेनिंग करेगा। वही माध्यमिक के 6 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें एक हेड और पांच शिक्षक के रूप में ट्रेनिंग करेंगे। इस ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों को पीएम श्री विद्यालयों के लिए भेजा जाएगा। यह लोग पीएम श्री विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने से लेकर स्कूल के विस्तार में अहम योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि बेसिक के 15 स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का दाखिला होगा। वही माध्यमिक में इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: एमडीए ने मुरादाबाद में कराया प्रगमन मैराथन, छह किमी दौड़े अधिकारी, युवा और कर्मचारी

Advertisment
Advertisment