Advertisment

यूपी के वाहन स्वामियों को मिलेगी चिप वाली आरसी, डेटा रहेगा सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों को अब चिप वाला रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) मिलेगा। इससे आरसी के गलने, सड़ने आदि का डर नहीं रहेगा और प्रदेश के वाहन स्वामियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

author-image
Anupam Singh
अििि
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों को अब चिप वाला रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) मिलेगा। इससे आरसी के गलने, सड़ने आदि का डर नहीं रहेगा और प्रदेश के वाहन स्वामियों को काफी सहूलियत मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक चिप युक्त आरसी से यह लाभ होगा कि आरसी के गीले होने अथवा उसके कटने-फटने की समस्या कम होगी। एक अच्छी गुणवत्ता युक्त दीर्घकालिक उपयोग के लिए टिकाऊ डाक्यूमेंट वाहन स्वामियों को प्राप्त हो सकेगा। 

यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार

माइक्रो चिप में सुरक्षित रहेगा डेटा

स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका में डेटा एंबेडेड माइक्रो चिप के माध्यम से सुरक्षित रूप से संग्रहित होता है, जिससे डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, जिसकी डुप्लीकेसी आसानी से नहीं हो सकेगी तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग के चेकिंग अधिकारियों द्वारा कार्ड रीडर के माध्यम से स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका की चिप में उपलब्ध समस्त विवरणों तथा स्मार्ट कार्ड पुजीयन पुस्तिका की सत्यता की मौके पर जांच भी की जा सकेगी। स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका में दो भागों में वाहन एवं वाहन स्वामी का विवरण संग्रहित होगा। प्रथम भौतिक रूप से दिखने वाला भाग तथा दूसरा कार्ड रीडर मशीन से पढ़ा जाने वाला भाग।

यह भी पढ़ें:होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर

 यह रहेगी सुविधा 

Advertisment

 भौतिक रूप से दिखने वाले भाग में सामने की ओर वाहन का पंजीयन चिन्ह, पंजीयन की तिथि, पंजीयन की वैधता, चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, वाहन स्वामी का नाम, पिता का नाम, पता, ईधन का प्रकार, प्रदूषण मानक तथा पीछे की ओर निर्माता का नाम, वाहन का मॉडल, रंग, बॉडी का प्रकार, सीटिंग क्षमता, स्टैडिंग क्षमता, स्लीपिंग क्षमता, खाली गाड़ी का वजन(यू0एल0डव्ल्यू0), माल लादने की क्षमता (लेडन भार), सकल कॉम्बिनेशन भार(जी0सी0डव्ल्यू0), क्यूविक कैपेसिटी, हॉर्स पावर, व्हील बेस एवं फाइनेंसर का नाम अंकित होगा।  इसी प्रकार मशीन से पढ़े जाने वाले चिप में वाहन के पंजीयन का विवरण, वाहन स्वामी का व्यक्तिगत विवरण, वाहन का पूर्ण विवरण, परिवहन यान के दशा में एक्सल का विवरण, ट्रेलर/सेमी ट्रेलर अटेज होने की दशा में उसका विवरण, सेमी ट्रेलर की दशा में अटेज होने दशा में हॉर्स का विवरण, फाइनेंसर का विवरण, चालान सम्बन्धी विवरण, स्थाई परमिट का विवरण, आर्टीकुलेटिट वाहन अतिरिक्त सेमी ट्रेलर का विवरण तथा रिट्रोफिटमेंट सम्बन्धी विवरण उपलब्ध होगा।

Advertisment
Advertisment