/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/tQeRYSVm9YNRLW5Deqsm.jpeg)
मुरादाबाद में चीनी मांझे के विरोध में प्रदर्शन करते सुहेलदेव पार्टी की कार्यकर्ता।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन ने चाइनीज मांझे के बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुरादाबाद महानगर में आए दिन चाइनीज मांझे से राह चलते लोगों के गले काटने के कारण मृत्यु हो रही है। सुरक्षा को नजर में रखते हुए ऐसे उत्पादों पर रोक लगाई जाए जिससे हमारे स्थानीय नागरिकों की जान के लिए खतरा है । बता दें कि हाल ही मे एक घटना संभल रोड करूला से सामने आई है, यूपी पुलिस में तैनात ब्रिजेश नामक व्यक्ति वही दूसरी घटना थाना मझोला क्षेत्र जयंतीपुर निवासी जावेद जिसकी चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से उसकी हालत गंभीर हो गई है, जिसको देखते हुए डाक्टर ने तुरंत उसको दिल्ली रेफर कर दिया ।
चाइनीज मांझे द्वारा अब तक की घटनाएं
1 : दिनाक 06.01.2025 को शुहेल नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई , वही उसके वाहन पर बैठा दोस्त जिसकी नाक काट गयी और गंभीर रूप से घायल हो गया।
2 : दिनांक 07.01.2025 को घोसी मोहल्ला निवासी होमगार्ड आसिफ और इसी मोहल्ले का निवासी वाहीद सैफी व उनकी 2 वर्ष की मासूम बेटी इर्सरा की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण 15 टांके आए।
3 : दिनाक 02.02.2025 को मोहनपुरी निवासी दो सगे भाई चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बड़े भाई अभिनाश का चेहरा व छोटे भाई का हाथ कट जाने के उपरान्त उसके हाथ में 11 टांक आए।
पतंगबाजी में भी जमकर हो रहा जुआ
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ पतंगबाज चाइनीज मांझे का उपयोग कर जुआ खलते हैं और यह पतंगबाजी का जुआ बहुत उच्च स्तर पर खेला जा रहा है। विशेषकर बड़े मैदानों में जिसके फलस्वरूप मुरादाबाद में बहुत सारी अज्ञात गंभीर घटानाएं काफी समय से हो रही है। वहीं इन पतंगबाजों की वजह से कई व्यक्तियों की मृत्यु अथवा शरीर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।