Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा के रतुपुरा गांव में छात्रा की संदिग्ध हत्या, परिजन बोले छेड़छाड़ और धमकियों के बाद की गई वारदात

Moradabad: ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

ठाकुरद्वारा थाना Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने और आरोपियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।

 गलत नजर का शिकार हो रही 

जानकारी के अनुसार, रतुपुरा निवासी गन्नू सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री चंचल एक होशियार छात्रा थी, जो लंबे समय से पड़ोसी गौरव कुमार पाल की गलत नजर का शिकार हो रही थी। गौरव आए दिन चंचल को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता था और धमकी देता था कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह किसी और से भी शादी नहीं कर सकेगी।

18 जनवरी की रात गौरव चुपके से चंचल के घर में घुसा और उस पर बलात्कार का प्रयास किया, लेकिन परिवार के जागने पर वह भाग गया। अगले ही दिन दोपहर करीब 1:30 बजे, गौरव, उसका भाई कुलदीप और भाभी अनीता मिलकर चंचल को घर से बाहर खींच लाए और सड़क पर बुरी तरह पीटने लगे। और गांव वाले तमाशबीन बनकर खड़े रहे। किसी ने चंचल को बचाने की हिम्मत नहीं की। वह किसी तरह भागकर भूसे वाले कमरे में छिपी, लेकिन गौरव वहां भी घुस गया। कुछ देर बाद जब चंचल का भाई राहुल घर पहुंचा, तो चंचल मृत अवस्था में मिली। परिजनों  ने तुरंत पुलिस  को सुचना दी, लेकिन पोलिन केवल पंचायनामा भरकर कार्रवाई की बात कहकर मामले को ताल दिया कई बार थाने और उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद आज तक न तो एफआईआर दर्ज हुई, न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई हुई।

परिजनों ने एसएसपी, डीआईजी और यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की है, पर न्याय अब तक नहीं मिला है। परिजनों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या कर सकते हैं। गन्नू सिंह ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

Advertisment
Advertisment