Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के आमों की मिठास ने दुनिया को बनाया दीवाना, दुबई से आई 200 टन की मांग

Moradabad: कभी पीतल के लिए पहचाना जाने वाला मुरादाबाद अब आम की मिठास से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहा है। जैसे ही गर्मियों की दस्तक होती है इस मंडल के बागों में हरियाली के बीच सुनहरे आम लहराने लगते हैं

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मुरादाबाद के आमों की मिठास Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कभी पीतल के लिए पहचाना जाने वाला मुरादाबाद अब आम की मिठास से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहा है। जैसे ही गर्मियों की दस्तक होती है, इस मंडल के बागों में हरियाली के बीच सुनहरे आम लहराने लगते हैं और अब ये मिठास देश की सीमाएं लांघकर खाड़ी देशों तक पहुंच रही है।

दशहरी-चौसा की खुशबू अब सरहदों के पार

30,000 हेक्टेयर में फैले आम के बागान न सिर्फ किसानों की मेहनत का प्रतीक हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश की खेती को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा कर रहे हैं। दशहरी हो या चौसा, लंगड़ा हो या अम्रपाली — हर किस्म की अपनी एक कहानी है, एक खुशबू है, जो अब दुबई जैसे बाजारों में भी अपना असर दिखा रही है।

इस साल दुबई से सीधे 200 टन आम की मांग मुरादाबाद मंडल को मिली है। यह केवल व्यापार नहीं, बल्कि एक भरोसे का प्रतीक है कि यहां के आम सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि गुणवत्ता में भी लाजवाब हैं।

Advertisment

किसानों के चेहरों पर मुस्कान है, क्योंकि अब उनके पसीने की कमाई को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। बागवानी विभाग भी सक्रिय है, जिससे आधुनिक तकनीकों की मदद से उत्पादन और निर्यात को और बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:कपड़ों के गोदाम में भीषण आग,चारों तरफ धुआं ही धुआं

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ 

Advertisment

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:दिल्ली के लिए आज कोई ट्रेन नहीं, लखनऊ जाने वाली ट्रेन 10 घंटे लेट

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment