/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/QMPpLVQHXTKlIVyoJl9q.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।तेज धूप और बढ़ते पारे से परेशान लोग जब ठंडे पानी में छलांग लगाकर राहत की सांस ले रहे हैं, तो यह भूल जाते हैं कि जिन स्वीमिंग पूलों में वे तैर रहे हैं, वे कई बार जानलेवा साबित हो सकते हैं। मुरादाबाद शहर में गली-मोहल्लों में ऐसे दर्जनों स्वीमिंग पूल खुलेआम चल रहे हैं, जिनके पास न तो पंजीकरण है और न ही सुरक्षा की बुनियादी सुविधाएं।
हर दिन सैकड़ों लोग पूल में उतरते है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/oWwv028sxkYWbnUBo8Rz.jpeg)
खेल विभाग के अनुसार पूरे जिले में महज पांच पूल ऐसे हैं, जिनके पास विभाग की अनुमति और पंजीकरण है। बाकी सभी स्वीमिंग पूल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं। कहीं प्रशिक्षित कोच नहीं है, तो कहीं लाइफ गार्ड तक की व्यवस्था नहीं। न सुरक्षा उपकरण न फिल्टर प्लांट का नियमित संचालन फिर भी हर दिन सैकड़ों लोग इन पूलों में उतर रहे हैं।
बीते साल की मौतें नहीं बनी सबक
पिछले साल कुंदरकी, बिलारी और छजलैट जैसे इलाकों में पूल में डूबकर बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद कुछ समय के लिए विभाग हरकत में आया था, लेकिन इस साल जैसे ही गर्मी बढ़ी, फिर वही लापरवाही लौट आई। अब खेल विभाग फिर से कार्रवाई की तैयारी में है।
क्या कहते हैं नियम?
एक मानक स्वीमिंग पूल में होने चाहिए:
खेल विभाग से पंजीकरण और संचालन की अनुमति (एनओसी)
प्रशिक्षित कोच और साई से प्रमाणित लाइफ गार्ड
दो ऑक्सीजन सिलेंडर, दो लाइफ जैकेट और दो कृत्रिम सांस यंत्र
स्ट्रैचर, चेंजिंग रूम, गहराई की मार्किंग और फिल्टर प्लांट
पूल की कम से कम 12 फीट चौड़ाई और 25 फीट लंबाई
बिजली, पानी और फायर सेफ्टी के इंतजाम
शहर के अंदरूनी इलाकों से लेकर बाहरी मोहल्लों तक, कई स्थानों पर छोटी जगहों में प्लास्टिक टैंक या अस्थायी संरचनाओं में पूल बना दिए गए हैं। गर्मी में कमाई का साधन समझकर कई लोग ऐसे पूल चला रहे हैं जो बच्चों और युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
क्या बोले जिला क्रीड़ाधिकारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/7n8S8yi6kjQ7JGMg1KuC.jpg)
जिला क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने बताया की जिले में खेल विभाग से बिना एनओसी लिए संचालित हो रहे स्वीमिंग पूलों की सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। जो भी संचालक मानकों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस