/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/fasP8dRQEfwCAFYVgA8J.jpg)
थाना- मझोला Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उसके 12 वर्षीय बेटे की ब्लेड से गर्दन काट दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया।गंभीर हालत के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जयंतीपुर के मोहल्ला जन्नत नगर में दो बच्चों में विवाद हो गया।इसके बाद झगड़े की शिकायत परिवार में पहुंच गई। यहां रहने वाले जाकिर पुत्र ईम्तियाज का आरोप है, कि पड़ोसी इकरार पुत्र इसरार ने उसके 12 वर्षीय बेटे फैसल की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। ये घटना पास में ही लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया और घटना की जांच में जुटी है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
पुलिस ने यह बताया
वहीं घटना पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मझोला ने बताया कि बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष का दूसरे पक्ष पर ब्लेड से हमला करने का आरोप है।मामला दर्ज कराकर जांच कराई जा रही है।परिजनों ने घायल अस्पताल ने भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर