/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/gkiu-2025-11-24-12-11-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक किरायेदार की पत्नी पर मकान मालकिन के बेटे ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
पुलिस ने फ़िलहाल तहरीर दर्ज कर ली है, और जाँच पे जुट गयी है
घटना 20 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे की है, जब मकान मालकिन माया सैनी का बेटा बॉबी घर आया और अपनी मां से विवाद करने लगा। किरायेदार की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बॉबी ने उस पर हमला कर दिया।
किरायेदार गोविंद सैनी ने पुलिस को बताया कि वह माया सैनी के मकान में किराये पर परिवार के साथ रहता है। घटना के दिन बॉबी ने अपनी मां से विवाद किया और किरायेदार की पत्नी को गाली देने लगा। जब उसने बॉबी को गाली देने से मना किया, तो उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। मकान मालकिन के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है l
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की
यह भी पढ़ें:जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)