Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में दबंगों का कहर, दवा लेने निकले युवक को लाठी-डंडों से पीटा

Moradabad: थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुरजननगर गांव में एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक जब अपनी माता की दवा लेने जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटा |

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

थाना ठाकुरद्वारा Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुरजननगर गांव में एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक जब अपनी माता की दवा लेने जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटा और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया

पीड़ित अमन कुमार पुत्र हरकेश निवासी कनकपुर, पीपली रोड ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 अप्रैल की रात करीब 8 बजे जब वह दवा लेने निकला, तो मस्जिद के पास पहले से मौजूद लक्ष्य पुत्र कैलाश, उसका भाई अमन व दो अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया। पहले तो गाली-गलौच की, फिर बिना कुछ सुने हमला बोल दिया।

हमलावरों ने अमन को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं, लक्ष्य ने धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे अमन के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। अमन की चीख सुनकर सलमान पुत्र इकरार मौके पर पहुँचे और किसी तरह उसे हमलावरों से बचाया। हमलावर जाते-जाते धमकी दे गए — "अगर तूने पुलिस में शिकायत की तो तुझे और तेरे पूरे खानदान को खत्म कर देंगे। हमारी राजनीतिक पहुँच बहुत ऊपर तक है।”

पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:दलित लड़की से गैंगरेप पर मुरादाबाद की राजनीतिक सियासत गरम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment