/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/2xS3OnZEwZmcM4n0Wah7.jpg)
पुरुस्कार पाकर खुश होते हुए बच्चे
एस.एस.चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड पर कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी विद्यालय में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सुप्रिया अग्रवाल ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो को किया सम्मानित
कक्षा में 100% उपस्थित रहने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया तथा अन्य बच्चों को प्रति दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासक डॉक्टर अनिल अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉक्टर बबीता अग्रवाल,उप प्रधानाचार्य सुप्रिया अग्रवाल तथा विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर अपूर्व अग्रवाल ने बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम वितरित किए और अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: MDA: 588.30 करोड़ खर्च करने का लिया निर्णय
यह भी पढ़ें: स्प्रिंगफील्ड कॉलेज में जारी हुआ परीक्षा परिणाम, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित