/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/5y1212HlDfHhMsW3N1cq.jpeg)
बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते मंडलायुक्त।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 789.41 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, इसमे प्राधिकरण 588.30 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके लिए जो बोर्ड ने बजट को प्रस्तावित किया है। उसे ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अपनी आय मान लिया है।
बोर्ड में लिये गये निर्णय के मुताबिक मझोला, देहरी मुस्तकम, ढक्का समाजवादी, रामगंगा विहार द्वितीय, काशीराम जी नगर योजना, कबीर नगर फ्रेंडस अपार्टमेंट, नया मुरादाबाद सेक्टर 16 ए, स्मृद्धि विहार (नया मुरादाबाद सेक्टर 16 बी) और अमृतकुंज योजना (एकता विहार दक्षिण) की परियोजना में भवनों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्कीम जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के एक लेखपाल ने 8 साल की नौकरी में खरीदी साढ़े 13 करोड़ की प्रॉपर्टी
प्राधिकरण जोनल प्लान तैयार करेगा, जिसके तहत प्रथम चरण में दिल्ली रोड व कांठ रोड के बीच के क्षेत्र जोन 3 और जोन 4 के लिए जोनल प्लान बनाएं जाएंगे। निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
शासन द्वारा उद्योगों के मानचित्रों में दी गयी छूट सम्बन्धी शासनादेश प्राधिकरण बोर्ड द्वारा किया गया। 500 वर्ग मीटर तक के भूखंडों पर अब सेटबैक जरूरी नहीं होगा।
बेसमेंट में अब अनुमन्य हो सकेंगे शौचालय
प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र में मानचित्रों की स्वीकृति के लिए प्रक्रिया निर्धारित करने व उपविधि तैयार के लिए अध्यक्ष ने समिति बनाने के निर्देश दिया है, जिसे आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करना होगा। इस दौरान एमडीए ने एम.डी.ए. 360 सगारिक न्यूजलेटर लॉन्च किया।
जनता पूछ रही एमडीए से सवाल
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में कितने करोड़ का बजट प्रस्तावित था ?
- कितने करोड़ रुपये एमडीए ने खर्च किये ?
- जो रुपये खर्च हुये वह किन-किन मदों में खर्च हुये ?
- कर्मचारियों का वेतन, बोर्ड की बैठक, निर्माण कार्यों, बिल-बाउचरों का भुगतान आदि पर कितना व्यय हुआ?
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपने फ्लैट व प्लाट की बिक्री से, किराया आदि मिलाकर कुल कितने रुपये की आय हुई?
- वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 789.41 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है, इस धनराशि का इंतजाम एमडीए किन-किन मदो से करेगा।