Advertisment

Moradabad: राजस्थान के खेजड़ली ग्राम में 295 वर्ष पूर्व घटित अम्रता देवी के ऐतिहासिक बलिदान को किया याद l

Moradabad: उस समय वृक्षों की रक्षा के लिए अम्रता देवी के नेतृत्व में 363 विश्नोई स्त्री-पुरुषों और बच्चों ने अपने प्राणों की आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का ऐसा उदाहरण पेश किया था,

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  राजस्थान के खेजड़ली ग्राम में 295 वर्ष पूर्व घटित ऐतिहासिक बलिदान की याद आज मुरादाबाद में ताजा की गयी । उस समय वृक्षों की रक्षा के लिए श्रीमती अम्रता देवी के नेतृत्व में 363 विश्नोई स्त्री-पुरुषों और बच्चों ने अपने प्राणों की आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का ऐसा उदाहरण पेश किया था, जो आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बना हुआ है। इन्हीं बलिदानियों की स्मृति में मंगलवार को विश्नोई समाज सेवा समिति (रजि.) मुरादाबाद की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुरादाबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे गुरु जंभेश्वर धर्मशाला, मुरादाबाद में पौधारोपण से हुई । इसके बाद सुबह 11  :30 बजे मऊ रेलवे फाटक के पास हरथला स्थित एम.ए. इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होकर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित की।  

बलिदान की गाथा आने वाली पीढ़ियों को पेड़ों और प्रकृति की रक्षा का संदेश देती है

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल बलिदानियों को याद करने तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को समाज तक पहुंचाने का भी प्रयास है। विश्नोई समाज सेवा समिति का मानना है कि आज जब दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है, ऐसे समय में खेजड़ली के बलिदान की गाथा आने वाली पीढ़ियों को पेड़ों और प्रकृति की रक्षा का संदेश देती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

Advertisment

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment