/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/HuBPaAQTv99ivR5Tfa2r.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद वासियों को इस हफ्ते गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम ही नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दिनभर आर्द्रता और गर्मी बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
तापमान में कोई खाश गिरावट नहीं आएगी
बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं। हालांकि, तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी। सप्ताह के बाकी दिनों में भी बादल छाए रहने के साथ बारिश के हल्के फुहारों की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून सक्रिय होने से पहले प्री-मानसूनी गतिविधियों के कारण स्थानीय स्तर पर बादल बन रहे हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। लगातार बढ़ रही आर्द्रता और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना