/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/RoP63MQrWIMRIditY4Cr.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। महीनो पहले शुरू हुआ जे ई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय में तैनात जेई आज फिर धरने पर बैठन गए हैं।
सारे जूनियर इंजीनियर का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता कुलदीप संत द्वारा उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। कुछ माह पहले भी इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया था,जिसमें इनके द्वारा सभी मांगो पर सहमति देते हुए धरना समाप्त करा दिया गया था।लेकिन कुलदीप संत की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ,इसी के चलते आज फिर सारे जूनियर इंजीनियर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं। सभी का कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना जारी रहेगा।
कार्यालय के सारे जेई धरने पर बैठे
जेई विशाल आजाद ने बताया कि अधिशासी अभियंता कुलदीप संत द्वारा कार्य को लेकर हठधर्मिता की जाती है। साथ ही खंड में लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं कराया जाता है। अगर किसी समस्या को लेकर उनके पास जाया जाता है तो वहां अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। इसको लेकर पहले भी धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसका कोई समाधान नहीं हुआ। आज फिर कार्यालय के सारे जेई धरने पर बैठे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/KuxUYf0rIYdi6zWcRgoy.jpg)
अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ संघर्ष सदन में प्रांतीय खंड के समस्त जेई शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रांतीय मंत्री प्रदर्शन में अनीत कुमार,अध्यक्ष नवीन कुमार, जेई विशाल आजाद, जेई अरविंद कुमार, जेई जयवीर सिंह, जेई अरविंद कुमार, जेई सूबे सिंह के साथ समस्त जूनियर इंजीनियर ने अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।