Advertisment

Moradabad: महिला गई थाने,देवर ने नगदी समेत लाखों की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

Moradabad: बिलारी के मोहल्ला डाक बंगला निवासी महिला मोहसीना के साथ उसके ही देवर कय्यूम ने मारपीट की। जिसकी शिकायत करने थाने जाना महिला को महंगा पड़ गया।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

ssp office Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईवीएन संवाददाता, मुरादाबाद। बिलारी के मोहल्ला डाक बंगला निवासी महिला मोहसीना के साथ उसके ही देवर कय्यूम ने मारपीट की। जिसकी शिकायत करने थाने जाना महिला को महंगा पड़ गया। महिला की गैरमौजूदगी में देवर ने महिला की अलमारी में रखे दो लाख रुपए नगद,5 तोले सोना और एक किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisment

महिला ने अपने देवर पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका अपने पति फईम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी,जब यह बात महिला के ससुर अब्दुल हमीद को पता चली तो उन्होंने अपने छोटे बेटे कय्यूम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम न
मकरनपुर थाना बिलारी को बता दिया। जिस पर महिला का देवर कय्यूम घर आ गया, जोकि एक अय्याश और बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उसने आते ही महिला को माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि उसके देवर कय्यूम ने उसके बाल पकड़कर कमरे मे खींचा और अंदर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। बीच बचाब करने आए महिला के पति फईम को भी बुरी तरह मारापीटा और घर में खड़ी मोटर साइकिल भी तोड़ दी। 

घटना की शिकायत पुलिस से की तो डाल दूंगा तेजाब

Advertisment

महिला ने आगे बताया कि जब वह घटना को जानकारी बिलारी थाने में देने गई थी,इसी बीच महिला का देवर कय्यूम घर में रखे 02 लाख रूपये, 05 तोले सोना व 01 किलो चांदी लेकर वहाँ से भाग गया। महिला का आरोप है कि जब इस संबंध में महिला के पति ने कय्यूम से पूछा तो उसने कहा कि जो पैसे और सामान लेकर आया हूं,वो तुम्हे वापस नहीं मिलेगा। अगर कहीं शिकायत की तो तेरी पत्नी को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा और तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूगां।इससे पहले भी महिला का देवर कय्यूम तमंचे और कैंची से हमला कर चुका है।

बिलारी पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

महिला द्वारा घटना की शिकायत  बीती 20 तारीख को थाना बिलारी पर की गई। शिकायत के बाबजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा महिला को यह कहकर टाल दिया कि हमारी बात हो चुकी है तुम घर जाओ। जिससे आहत होकर महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल को लिखित शिकायत देकर मामले से अवगत कराया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment