/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/j9MjJ8HjVXyNby4R7Ray.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। पीतल नगरी मुरादाबाद की बनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। यह ज्वैलरी महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। गोल्ड की तरह चमक बिखेरने वाली इस ज्वैलरी को खरीदने के लिए कई प्रदेशों के बड़े व्यापारी मुरादाबाद आ रहे हैं। शहर के पक्का बाजार में आर्टिफिशियल ज्वैलरी के कई शोरुम खुले हुए हैं।
शहर के पक्का बाजार में आर्टिफिशियल ज्वैलरी के कई शोरुम खुले हुए हैं
दुनियाभर में पीतल नगरी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी में अपनी पहचान बना रहा है। यहां पीतल कारोबारी अब बर्तन की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के कारोबार में जुट रहे हैं। मार्केट में पीतल से बनने वाली मुरादाबाद की आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओं के बीच तेजी से अपनी जगह बना रही है इनमे सबसे ज्यादा तादात महिलाओं की रहती है। हूबहू सोने के गहनों की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी को खरीदने के लिए अन्य प्रदेशों के थोक व्यापारी शहर में आ रहे हैं। शहर के गलशाहिद इलाके का पक्का बाजार आर्टिफिशियल ज्वेलरी के शोरूमों से जगमगा रहा हैजाएगी इनमे सबसे ज्यादा तादात महिलाओं की रहती है। बाजार मे आर्टिफिशियल ज्वेलरी के करीब 10 बजे शोरुम हैं हर शोरुम में आपको ज्वेलरी खरीदते हु लोगों की भीड़ नजर आ जाएगी इनमे सबसे ज्यादा तादात महिलाओं की रहती है।
दूर-दूर तक के लोग मुरादाबाद की ज्वेलरी खरीद रहे हैं।
व्यापारी सलमान अतीक कहते हैं, पीतल से तैयार होने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी हूबहू सोने के गहनों की तरह दिखती है. कई बार ग्राहक भी इसकी चमक देख कर चौंक जाते हैं। उनका दावा है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चमक इतनी होती है कि इसको परखने के लिए लैब टेस्ट तक कराना पड़ जाता है। इसकी सुंदरता महिलाओं को सबसे ज्यादा लुभा रही है। शहर में कई बड़े व्यापारी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबार में आ गए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/eC9u3rXfTWmGDsTJZUrJ.jpg)
कम दामों में गोल्ड ज्वैलरी का मजा
कुछ ही दिनों में त्यौहारों के साथ शादी का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर लोग तैयारियों में जुटने लगे हैं। महिलाओं में त्यौहार और शादियों को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। बाजारों में खरीददारी के लिए महिलाओं की संख्या नजर आने लगी है सोने के भाव जहां आसमान छू रहे हैं ऐसे में महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीददारी कर रही हैं। बात इनके दाम की करें तो कारोबारी सलमान अतीक बताते हैं कि गले में पहनने वाली 10 ग्राम सोने की चैन के दाम 1 लाख रूपये हैं वहीं पीतल से बनी ऐसी ही चैन के दाम केवल 200 रूपये हैं वहीं लाखों रूपये में मिलने वाला सोने का रानी हार आर्टिफिशियल में मिल रहा है।
महिलाओं को लुभा रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी
पक्का बाजार में मौजूद आर्टिफिशियल ज्वेलरी के शोरूमों में महिलाओं की खूब भीड़ देखी जा सकती है. महिलाओं में इनका क्रेज तेजी से बढ़ा है. पीतल से बनने वाले इन गहनों में महिलाओं को गले की चैन, कंगन, चूड़ी का सैट, हार, अंगूठी, नाक की लौंग, कानों के झुमके और टोकस खूब पसंद आ रहे हैंजाएगी इनमे सबसे ज्यादा तादात महिलाओं की रहती है।
यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद
यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें:फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR