/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/m0NLJyzF9SwhbNwH4N9y.jpg)
डिलारी थाना Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। चलती कार में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने डिलारी में हड़कंप मचा दिया। चार युवक आपस में मारपीट करते हुए जैसे ही थाना डिलारी के पास पहुंचे एक युवक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर शोर मचा दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
डिलारी मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में आपस में झगड़ रहे थे
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस रामपुर निवासी रफी उल हसन, थाना सिविल लाइंस सोनीपत हरियाणा के जनता कॉलोनी निवासी मोहित कुमार, जनपद अमरोहा के थाना रजतपुर क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी फरीद और दिल्ली निवासी महेश एक कार में सवार होकर डिलारी मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में आपस में झगड़ते हुए जा रहे थे। जैसे ही कार थाना डिलारी के सामने पहुंची, मारपीट से परेशान एक व्यक्ति ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और शोर मचा दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना के कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात बन गए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें: सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें: टिमिट कॉलेज की छात्रा आयुषी जैन का कोंसेंट्रिक्स में चयन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)