/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/mw6j2CgMqvzQFxGGH6or.jpg)
थाना नागफनी Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव चौक पर शराब की हट्टी पर दो पक्केषों बीच बाइक मांगने को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की नगर निगम में खुद को निगम कर्मी बताने वाले भूरे और उसके साथी सुनील ने युवक अंकुर चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया। अंकुर चौधरी ने बताया कि वह शराब की हट्टी पर शराब लेने के लिए गया था। तभी भूरा ने उससे बाइक की चाबी मांगी उसने जब चाबी देने से इनकार कर दिया तब खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताने वाले भूरे और उसके साथी सुनील ने लात घूसों से उसे मारपीट कर घायल कर दिया। वह फिर भी वहां से भाग निकला लेकिन आगे इन हमलावरों ने फिर उसे घेर लिया और लाठियों से पीटकर उसके पैर को जख्मी कर डाला।
इंस्पेक्टर नागफनी ने बताया
इंस्पेक्टर नागफनी द्वारा घायल अंकुर चौधरी का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद तहरीर के आधार पर दोनो हमलावरो के खिलाफ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनो हमलावरो की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
यह भी पढ़ें:बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
यह भी पढ़ें:बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत