/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/dgryr-2025-09-03-07-58-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में राजकीय रेल पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने लालकुआं-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में महिला यात्री का पर्स छीना था। आरोपी की पहचान कुंज बाबू निवासी लोधीपुर राजपूत थाना पाकबड़ा के रूप में हुई है।
चोरी की वारदात
7 जून 2025 को ट्रेन संख्या-08772 लालकुआं-दुर्ग स्पेशल में लालकुआं से आगरा कैंट जा रही महिला यात्री का पर्स ट्रेन से उतरते समय छीन लिया गया था। पर्स में मोबाइल फोन, इयरफोन, आधार कार्ड, सर्विस आईडी कार्ड, चश्में और लगभग चार हजार रुपये नकद मौजूद थे। जीआरपी की टीम ने लगातार प्रयासों के बाद सोमवार को स्टेशन अधीक्षक स्टोर के पीछे खाली वाहन पार्किंग से कुंज बाबू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 6,170 रुपये और चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि कुंज बाबू का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह ट्रेन व रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल और पर्स चोरी करता रहा है। इसके खिलाफ जीआरपी व थाना पाकबड़ा में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और 6,170 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि, कुंज बाबू की गिरफ्तारी से त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों को राहत मिली है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक