Advertisment

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बेलगाम हुए चोर-उचक्के व ठग, अब सवा लाख की ठगी

मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में चोर-उचक्के बेलगाम हो चुके हैं। कभी किसी महिला के कुंडल नोच लिये जाते हैं तो कभी किसी चैन उड़ा दी जाती है और आज तो उचक्कों ने डेबिट कार्ड बदल कर एक लाख 23 हजार की नगदी पार कर दी।

author-image
Anupam Singh
किहह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में चोर-उचक्के बेलगाम हो चुके हैं। कभी किसी महिला के कुंडल नोच लिये जाते हैं तो कभी किसी चैन उड़ा दी जाती है और आज तो उचक्कों ने डेबिट कार्ड बदल कर एक लाख 23 हजार की नगदी पार कर दी। पीड़ित के दादा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सिविल लाइंस के नया गांव मऊ निवासी इमाम अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपना डेबिट कार्ड लेकर पौत्र चांद बाबू को एटीएम से रुपये निकालने भेजा था। 15 अप्रैल की दोपहर करीब तीन बजे चांद बाबू कांठ रोड पर एक हॉस्पिटल के पास एटीएम से रुपये निकाल रहा था। इसी दौरान वहां तीन युवक आ गए। आरोप है कि उनमें एक युवक ने फर्श पर डेबिट कार्ड गिरा दिया और चांद बाबू से कहा कि तुम्हारा कार्ड गिर गया है, जैसे ही चांद बाबू ने फर्श से उठाया तो उसकी जेब से डेबिट कार्ड निकाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने मदद करने का झांसा देकर पासवर्ड भी चोरी कर लिया। फिर वह वहां से चले गए और उन्होंने पेट्रोल पंप से 18887 रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा उन्होंने पीएसी तिराहे के पास एटीएम से रकम निकाली है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

एटीएम और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में आ गया हो चेहरा

अगर पुलिस की मंशा इन चोर उचक्कों को ढूंढने की रहेगी तो पुलिस के लिए एक दिन से ज्यादा का काम नहीं है, क्योंकि चोर उचक्कों की तस्वीरे एटीएम मशीन और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में जरूर कैद हो गई होगी।

muradabad moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment