Advertisment

मुरादाबाद के एक आईपीएस खुद को बताते हैं भगवान कल्कि का अवतार

मुरादाबाद जिले में तैनात 2021 बैच के एक आईपीएस ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है जिसकी वजह से उन्हें जबरिया 10 दिन के अवकाश पर भेज दिया गया है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
Ipss
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद जिले में तैनात 2021 बैच के एक आईपीएस अफसर ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। इस वजह से उन्हें जबरन 10 दिन के अवकाश पर भेज दिया गया है। विभाग के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण वह अवकाश पर हैं। हालांकि उनकी अजीबोगरीब हरकतें जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: एसएस चिल्ड्रन एकडेमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

पहले कपड़े उतारे फिर मिट्टी में लेट गए

बताया जा रहा है यह आईपीएस खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं, जिसकी शुरुआत गत 23 जनवरी की रात से हुई। उस रात आईपीएस ने परेड ग्राउंड में पहले गाड़ी चलाई फिर अपने कपड़े उतारे और इसके बाद मिट्टी में लेट गए। अगले दिन, उन्होंने मुंशी को अपने आवास पर बुलाकर बंद किया और मरे हुए चूहों की गर्दन दिखाते हुए कहा, “हवन करेंगे, और इन्हें जिंदा करेंगे।”

मुंशी ने आरआई को दी जानकारी 

इस घटना से घबराकर , उनके मुंशी ने भागकर आरआई को इसकी जानकारी दी ।इसके बाद, उनके एसपी ट्रैफिक के ऑफिस में तोड़फोड़ व कर्मचारियों की पिटाई ने मामले को और गंभीर बना दिया। महिला आईपीएस से बदसलूकी और कर्मचारियों को धमकाने के बाद उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में एडमिट कराया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: साढ़े चार लाख खर्च करने पर जब नहीं बना मर्द, तो किया हकीम का अपहरण

परिवार को सूचित किया

विभागीय सूत्रों ने बताया कि आईपीएस को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है । इतना ही नहीं अधिराकी के परिजनों को उनकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है। बरहाल इस आईपीएस की हरकतें पुलिस लाइंस से लेकर आमजन में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisment
Advertisment